5 April को 9 बजे 9 मिनट हर कोने में जले दीपक, ये तस्वीर देख हो जाएंगे Emotional | Boldsky

2020-04-06 89

After Prime Minister Narendra Modi's appeal in the war against virus, people across the country have given the biggest message of solidarity by lighting a lamp and a candle. During this time people lit lamps and candles outside their homes and on the windows. Fireworks also happened at some places.

पीएम नरेंद्र मोदी ने 5 अप्रैल को 9 बजे 9 मिनट लाइट बंद कर के पूरे देश को जो कार्य करने को कहा था वो बहुत ही अच्छे से हुआ। पीएम नरेंद्र मोदी की इस अपील को हर किसी ने माना, क्या गरीब क्या अमीर पूरा देश संकट की इस घड़ी में एक साथ डटकर खड़ा हुआ है। ऐसी ही कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं जिनके पास रहने को घर नहीं है, फुटपाथ पर रह रहे हैं लेकिन उन्होंने भी मोदी जी की इस बात को सुना और देश में चलने वाले इस कार्यक्रम में पूरी तरह से हिस्सा लिया।

#5april #9pmpminute #Viralpics